DECEMBER 2025

 

YEARLY CURRENT AFFAIRS: CLICK

__________________________________________________

 04.12.2025 

◼️ 'अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस' कब तक मनाया गया है ? - 03 दिसम्बर

◼️ हाल ही में पर्यटन मंत्रालय ने वैश्विक स्तर पर भारत को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है ? - नेटफ्लिक्स

◼️ भारत-मालदीव संयुक्त सैन्य अभ्यास EKUVERIN 2025 कहाँ शुरू हुआ है ? - तिरुवनंतपुरम

◼️ हाल ही में RBI ने किसे एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है ? - उषा जानकीरमन

◼️ हाल ही में किसने 2025 डॉ. पॉलोस मार ग्रेगोरियोस पुरस्कार जीता है ? - टेसी थॉमस

◼️ हाल ही में किस राज्य के पांच उत्पादों को नए GI टैग मिले हैं ? - तमिलनाडु

◼️ हाल ही में किसे अफ्रीका में पहला नौसेना बेस स्थापित करने का ऑफर मिला है ? - रूस

◼️ हाल ही में रॉबिन स्मिथ का 62 वर्ष की आयु में निधन हुआ है, वे कौन थे ? - क्रिकेटर

◼️ हाल ही में PMO का नाम बदलकर क्या रखा जाएगा ? - सेवा तीर्थ

◼️ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ? - विवेक चतुर्वेदी

◼️ हाल ही में नागपुर यूनिवर्सिटी की पहली महिला वाइस चांसलर कौन बनीं है ? - मनाली क्षीरसागर

◼️ किस राज्य ने ग्रामीण प्रॉपर्टी डिजिटलाइजेशन के लिए ई-स्वाथे 2.0 पेश किया है ? - कर्नाटक

◼️ हाल ही में PNB ने किसे अपनी पहली महिला ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है ? - हरमनप्रीत कौर

◼️ हाल ही में 7वें भारत अंतर्राष्ट्रीय समुद्री शैवाल एक्सपो की मेजबानी कौन करेगा ? - कोच्चि

◼️ हाल ही में ऑक्सफोर्ड ने किसे 2025 का वर्ड ऑफ द ईयर घोषित किया है ? - रेज बैट

 03.12.2025 

◼️ 'विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस' कब तक मनाया गया है ? - 02 दिसम्बर

◼️ हाल ही में जारी WHO की रिपोर्ट के अनुसार किस देश में HIV संक्रमण सबसे तेजी से बढ़ा है ? - पाकिस्तान

◼️ ISRO प्रमुख ने भारत के पहले निजी नेविगेशन केन्द्र 'ACEN' का शुभारंभ कहाँ किया है ? - थिरुवनंतपुरम

◼️ हाल ही में किसने ने बीएसएफ के महानिदेशक के रूप में अतिरिक्त प्रभार संभाला है ? - प्रवीण कुमार

◼️ काशी-तमिल संगमम का चौथा संस्करण किस शहर में आयोजित किया जा रहा है ? - वाराणसी

◼️ हाल ही में कहाँ 15वां अंतर्राष्ट्रीय रेत कला महोत्सव शुरू हुआ है ? - ओडिशा

◼️ किस देश की छोंजिन एंगमो माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली विश्व की पहली नेत्रहीन महिला पर्वतारोही बनी हैं ? - भारत

◼️ हाल ही में टॉम स्टॉपर्ड का निधन हुआ है, वे कौन थे ? - स्क्रीन राइटर

◼️ हाल ही में किसने कतर ग्रां प्री जीती है ? - मैक्स वर्स्टप्पन

◼️ हाल ही में कौन 18वीं बिहार विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए ? - डॉ. प्रेम कुमार

◼️ हाल ही में किसने ने डायरेक्टर जनरल (इंस्पेक्शन और सेफ्टी) का पद संभाला है ? - तेजबीर सिंह

◼️ हाल ही में 'माउंट सेमेरू ज्वालामुखी' में विस्फोट हुआ है ? - इंडोनेशिया

◼️ हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार अटल पेंशन योजना के अंतर्गत पंजीकृत लोगों में कितने प्रतिशत महिलाऐं हैं ? - 48%

◼️ हाल ही में कौन भारत का पहला वाटर-पॉजिटिव एयरपोर्ट बना है ? - IGI एयरपोर्ट

◼️ भारत ने 'विश्व कौशल एशिया प्रतियोगिता' में कौनसा स्थान हांसिल किया है ? - 8वां

 02.12.2025 

◼️ हाल ही में विश्व एड्स दिवस' कब मनाया गया है ? - 01 दिसम्बर

◼️ हाल ही में किस राज्य में स्थित सिरपुर को UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज टैग प्रदान करने की कोशिशें की जा रही हैं ? - छत्तीसगढ़

◼️ World Best Cities Index 2026 में किस भारतीय शहर को सर्वोच्च स्थान दिया गया है ? - बेंगलुरु

◼️ हाल ही में किसने ने युद्धपोत उत्पादन और अधिग्रहण के नियंत्रक का पदभार संभाला है ? - संजय साधु

◼️ विश्व कौशल एशिया प्रतियोगिता (WSAC) 2025 में भारत ने कौन सी रैंक हासिल की है ? - 08वीं

◼️ हाल ही में कौनसी राज्य सरकार वित्त वर्ष 2026 में 40,521 सौर पंप वितरित करेगी ? - उत्तर प्रदेश

◼️ हाल ही में कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के लिए किस राज्य में प्रेरणा योजना शुरू की गयी है ? - असम

◼️ हाल ही में रिटायर्ड जस्टिस रवींद्रनाथ सामंत को किस राज्य का नया लोकायुक्त नियुक्त किया गया है ? - पश्चिम बंगाल

◼️ हाल ही में क्रिसिल ने वित्त वर्ष 2026 के लिए जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ? - 7.0%

◼️ हाल ही में किसे भारत की पहली इंटीग्रेटेड फाइनेंशियल सिटी बनाया जाएगा ? - अमरावती

◼️ हाल ही में किसने 46वां होंडा पुरस्कार 2025 जीता है ? - डॉ केनिची इगा

◼️ हाल ही में 'BSF स्थापना दिवस' कब तक मनाया गया है ? - 01 दिसम्बर

◼️ हाल ही में किस देश ने श्रीलंका को 10 लाख डॉलर की बाढ़ सहायता प्रदान की है ? - चीन

◼️ हाल ही में किसे 2025 विश्व एथलेटिक्स पुरस्कार समारोह में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है ? - आर्मंड डुप्लांटिस, मैकलॉघलिन-लेवरोन

◼️ हाल ही में 'नागालैंड राज्य दिवस' कब तक मनाया गया है ? - 01 दिसम्बर

 01.12.2025 

◼️ किस देश के प्रधानमंत्री ने अपने राष्ट्रपति से औपचारिक रूप से क्षमादान की मांग की है ? - इजराइल

◼️ हाल ही में किसने टी20 ट्राई सीरीज जीती है ? - पाकिस्तान

◼️ किस देश ने वस्त्र नवाचार को बढ़ावा देने के लिए टेक्स-रेम्प्स योजना को मंजूरी दी है ? - भारत

◼️ किसने 'सैयद मोदी इंटरनेशनल 2025' के महिला डबल्स का खिताब जीता है ? - त्रिशा जॉली, गायत्री गोपीचंद

◼️ राष्ट्रपति मुर्मू ने कहाँ एकता और युवाओं पर आयोजित प्रमुख कार्यक्रम में भाग लिया है ? - लखनऊ

◼️ हाल ही में कहाँ भारत का पहला बायोप्रोसेसिंग प्लांट '1 Bio' शुरू हुआ है ? - तेलंगाना

◼️ हाल ही में पिलिया मालेनाडु नामक कूदने वाली मकड़ी की एक नई प्रजाति किस राज्य में खोजी गई है ? - कर्नाटक

◼️ किस राज्य सरकार ने विवादास्पद शौर्य दिवस' आदेश वापस लिया है ? - राजस्थान

◼️ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड किसने बनाया है ? - रोहित शर्मा

◼️ हाल ही में श्रीकंठ्या उमेश का निधन हुआ है वे कौन थे ? - अभिनेता

◼️ हाल ही में हॉर्नबिल महोत्सव का 26वां संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ? - कोहिमा

◼️ किस राज्य में मिनरल डेवलपमेंट को बढ़ाने के लिए लाइमस्टोन ब्लॉक्स की पहली नीलामी की जाएगी ? - जम्मू कश्मीर

◼️ पुर्तगाल में आयोजित WFDF वर्ल्ड बीच अल्टिमेट चैंपियनशिप 2025 किसने जीती है ? - भारत

◼️ हाल ही में कहाँ सरस आजीविका मेले का शुभारंभ हुआ है ? - नई दिल्ली

◼️ डोनाल्ड ट्रंप ने किस देश के लिए अमेरिकी हवाई क्षेत्र बंद किया किया है ? - वेनेजुएला

Comments