JULY 2025
06.07.2025
◼️ 'अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस' कब मनाया गया है ? - 05 जुलाई
◼️ SBI ने विश्व अर्थव्यवस्था में कितने बिलियन डॉलर जोड़ने में मदद की है ? - 44
◼️ हाल ही में कहाँ 'त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय' का शिलान्यास हुआ है ? - आणंद
◼️ हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने किस देश में अपना कारोबार बंद किया है ? - पाकिस्तान
◼️ विश्व बैंक ने किस देश को विश्व के सर्वाधिक समानता वाले देशों में शामिल किया है ? - भारत
◼️ हाल ही में किसने जाग्रेब सुपरयूनाइटेड रैपिड चेस खिताब जीता है ? - डी गुकेश
◼️ किस देश के प्रसिद्ध अभिनेता जलियन मैकमोहन का 56 साल की उम्र में निधन हुआ है ? - ऑस्ट्रेलिया
◼️ 'मशरेक' GIFT सिटी में प्रवेश करने वाला किस देश का पहला बैंक बन गया है ? - UAE
◼️ भारत में पहली निजी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने की मंजूरी किसे मिली है ? - अनंत टेक
◼️ प्रधानमंत्री मोदी ने किस देश की छठी पीढ़ी के प्रवासी समुदाय को OCI कार्ड देने की घोषणा की है ? - त्रिनिदाद और टोबैगो
◼️ हाल ही में IndiGo ने बोर्ड में किसे गैर कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है ? - अमिताभ कांत
◼️ इनोवेटिव फिजिशियन फोरम का 7वां वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है ? - नई दिल्ली
◼️ भारत का पहला ट्रांसजेंडर क्लीनिक पुनः आरंभ हुआ है ? - हैदराबाद
◼️ किस देश ने प्रधानमंत्री मोदी को 'Key to the City' सम्मान प्रदान किया है ? - अर्जेंटीना
◼️हाल ही में सरकार ने प्रमुख राजमार्गों पर टोल टैक्स में कटौती की है ? - 50%
05.07.2025
◼️ 'USA स्वतंत्रता दिवस' कब मनाया गया है ? - 04 जुलाई
◼️ किसे राष्ट्रमंडल शांति राजदूत चुना गया है ? - सुकन्या सोनोवाल
◼️ हाल ही में कहाँ पहली बार खेलो इंडिया जुल खेल महोत्सव आयोजित किया जाएगा ? - श्रीनगर
◼️ हाल ही में कौनसा देश UNSC का अध्यक्ष बना है ? - पाकिस्तान
◼️ हाल ही में कौन अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को मान्यता देने वाला पहला देश बन गया है ? - रूस
◼️ भारतीय नौसेना की पहली 'महिला फाइटर पायलट' कौन बनीं है ? - आस्था पूनिया
◼️ किस देश के वैज्ञानिकों ने सूक्ष्म स्तर पर विषाक्त सल्फर डाइऑक्साइड का पता लगाने के लिए पॉकेट आकार का सेंसर विकसित किया है ? - भारत
◼️ प्रधानमंत्री मोदी ने किस देश के प्रधानमंत्री को राममंदिर की प्रतिकृति उपहार में भेंट की है ? - त्रिनिदाद और टोबैगो
◼️ सर्वसम्मति से खो खो महासंघ प्रमुख के रूप में फिर से चुना गया है ? - सुधांशु मित्तल
◼️ हाल ही में UP इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 कहाँ आयोजित किया जाएगा ? - ग्रेटर नॉएडा
◼️ सेबी के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? - सुनील कदम
◼️ किस शहर में QR कोड के साथ भारत की पहली डिजिटल हाउस एड्रेस परियोजना शुरू की गयी है ? - इंदौर
◼️ फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम में टीबी स्क्रीनिंग को एकीकृत करने वाला पहला राज्य कौन बना है ? - पुडुचेरी
◼️ सेल ने वैश्विक उपस्थिति को मजबूत करने के लिए किस शहर में प्रतिनिधि कार्यालय का उद्घाटन किया है ? - दुबई
03.07.2025
◼️ 'विश्व खेल पत्रकार दिवस' कब मनाया गया है ? - 02 जुलाई
◼️ किसने एयर ऑफिसर-इन-चार्ज-प्रशासन का पदभार संभाला है ? - एस शिवकुमार
◼️ दिव्यांशी भौमिक ने 29वीं एशियाई युवा चैंपियनशिप TT U-15 बालिका एकल में कौनसा पदक जीता है ? - स्वर्ण
◼️ सुरिया जुआंगरूंगरूंगकिट को किस देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है ? - थाईलैंड
◼️ शंघाई सहयोग संगठन रक्षा मंत्रियों की बैठक कहाँ हुयी है ? - चिंगदाओ
◼️ प्रोजेक्ट 17A स्टील्थ फ्रिगेट का दूसरा जहाज 'उदयगिरि' भारतीय नौसेना में कहाँ शामिल हुआ है ? - मुंबई
◼️ किसे 'इंडिया एनर्जी स्टैक' का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया है ? - नंदन नीलेकणी
◼️ राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया है ? - सावित्रीबाई फुले
◼️ भारत और किस देश ने हरित इस्पात और एल्युमीनियम क्षेत्र में रणनीतिक साझेदारी की है ? - UAE
◼️ प्रधानमंत्री मोदी किस देश की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे हैं ? - घाना
◼️ हाल ही में कौन आरबीआई के नए कार्यकारी निदेशक बने हैं ? - केशवन रामचंद्रन
◼️ NASA ने किसे अपना पहला अंतरिक्ष स्टेशन मिशन सौंपा हैं ? - अनिल मेनन
◼️ हाल ही में कौनसा मंत्रालय 'रिक्लेम फ्रेमवर्क' शुरू करेगा ? - कोयला मंत्रालय
◼️ भारत का विदेशी ऋण बढ़कर कितने अरब डॉलर हो गया है ? - 736
◼️ हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार कौनसा राज्य लगातार पिछड़ रहा है ? - बिहार
02.07.2025
◼️ 'नेशनल डॉक्टर्स डे' कब मनाया गया है ? - 01 जुलाई
◼️ किसने 2025 यूएस ओपन बैडमिंटन एकल खिताब जीता है ? - आयुष शेट्टी
◼️ भारत का पहला लकड़ी का गुरुद्वारा कहाँ खुला है ? - फाजिल्का
◼️ किस देश की PM पैटोंगटार्न शिनावात्रा को प्रधानमंत्री पद से निलंबित किया गया है ? - थाईलैंड
◼️ हाल ही में कहाँ प्राचीन हड़प्पा कालीन कब्रगाह की खोज हुयी है ? - गुजरात
◼️ हाल ही में किसने गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया है ? - द्रौपदी मुर्मू
◼️ हाल ही में किसे 'न्यूयॉर्क सिटी सम्मान' मिला है ? - राधानाथ स्वामी
◼️ हाल ही में GST कलेक्शन कितने साल में दोगुना होकर ₹22.08 लाख करोड़ के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा है ? - 05
◼️ किस केंद्रीय मंत्री ने 'Football for Schools (F4S)' कार्यक्रम के तहत कोलकाता में फुटबॉल वितरण की शुरुआत की है ? - धर्मेन्द्र प्रधान
◼️ किस देश के शोधकर्ताओं ने साहसिक सिंथेटिक मानव जीनोम परियोजना शुरू की हैं ? - ब्रिटेन
◼️ किसने फार्मूला वन ऑस्ट्रेलियाई ग्रैंड प्रिक्स जीती है ? - लैंडो नोरिस
◼️ हाल ही में कौन एल्बस पर्वत पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बन गये हैं ? - तेगबीर सिंह
◼️ हाल ही में कहाँ पहला 'एस्ट्रो टूरिज्म फेस्टिवल' मनाया गया है ? - लद्दाख
◼️ पहला ASEAN-India Cruise Dialogue किस शहर में आयोजित हुआ है ? - चेन्नई
◼️ किसने वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म के रूप में 'रेलवन' ऐप लॉन्च किया है ? - अश्वनी वैष्णव
01.07.2025
◼️ 'राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस' कब मनाया गया है ? - 29 जून
◼️ किस राज्य में दो दिवसीय रासोंग राष्ट्रीय आदिवासी संगीत महोत्सव संपन्न हुआ है ? - मेघालय
◼️ रेल मंत्रालय ने ट्रेन प्रस्थान से कितने घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार करने का निर्देश दिया है ? - 08
◼️ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए वार्षिक बैठक कहाँ आयोजित हुयी है ? - नई दिल्ली
◼️ भारत ने पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर में कितने प्रतिशत की कमी दर्ज की है ? - 78%
◼️ हाल ही में 'सेलिब्रेटिंग वी. वी. कुमार @ 90' नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है ? - सीडी गोपीनाथ
◼️ हाल ही में किसने अपनी नई किताब 'A Billion Butterflies: A Life in Climate and Chaos Theory' लिखी है ? - डॉ जगदीश शुक्ला
◼️ हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार दुनियां का शीर्ष तम्बाकू उत्पादक देश कौनसा है ? - चीन
◼️ किस राज्य सरकार ने श्री लैंग्वेज पॉलिसी का आदेश वापस लिया है ? - महाराष्ट्र
◼️ विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर किस देश की तीन दिवसीय यात्रा पर गये हैं ? - अमेरिका
◼️ हाल ही में जारी ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2025 में कौन शीर्ष पर रहा है ? - अमेरिका
◼️ किस देश में इस वर्ष का पोलियो का 13वां मामला दर्ज किया गया है ? - पाकिस्तान
◼️ किस राज्य की कैबिनेट ने सभी ग्राम पंचायतों में 4026 करोड़ रुपये की विवाह भवन योजना को मंजूरी दी है ? - बिहार
◼️ हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने कहाँ राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का उद्घाटन किया है ? - तेलंगाना
◼️ हाल ही में किसने मुफ्त ओपन सोर्स AI एजेंट टूल GEMINI CLI लांच किया है ? - Google
Comments
Post a Comment